थाना समदड़ी द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही।
अवैध बजरी से भरे डम्पर सहित एस्कोर्ट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त ।
अभियुक्त चेतनराम, श्यामसिंह, मोहम्मद याकूब व इंसाफ अली गिरफ्तार।
श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में श्री अमराराम उनि. थानाप्रभारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरहद मजल तिराहा से सुकड़ी नदी बरवा से अवैध बजरी खनन कर बजरी से भरे डम्पर व एस्कोर्ट में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार जब्त कर अभियुक्त चेतनराम, श्यामसिंह, मोहम्मद याकूब व इंसाफ अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 02.03.2025 को सूचना मिली कि बरवा सुकडी नदी में से अवैध बजरी के डम्पर भरकर आ रहे है व आगे स्विफ्ट गाड़ी एस्कोर्ट कर रही है। दौराने नाकाबंदी बरवा जिला जालौर की तरफ से एक स्विफ्ट कार व उनके पीछे एक डम्पर आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा उक्त वाहनों को बावर्दी रुकने का ईशारा कर बड़ी मुश्किल से कार व डंपर को सड़क के किनारे रूकवाकर चैक किया तो उक्त डम्पर आरजे 19 जीजे 5476 में बजरी भरी होना पाया गया व वाहन डम्पर चालक के अलावा एक और व्यक्ति बैठा पाया गया व वाहन स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 19 सीजे 3722 एस्कोर्ट में प्रयुक्त होना पाई गई व वाहन स्विफ्ट चालक के अलावा एक और व्यक्ति बैठा पाया गया। डम्पर चालक चेतनराम पुत्र भुराराम जाति भील उम्र 36 साल पेशा ड्राईवर निवासी प्रतापनगर ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर, कार चालक मोहम्मद याकूब पुत्र इस्लामुदिन जाति मुसलमान तेली उम्र 42 साल पेशा ड्राईवर निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण, श्यामसिंह पुत्र हूकमसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल पेशा मजदूरी निवासी पीपरली पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर, इंसाफ अली पुत्र अब्दुल अजीज जाति मुसलमान उम्र 32 साल पेशा ड्राईवर निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर को बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अवैध बजरी से भरा डम्पर नम्बर आरजे 19 जीजे 5476 व एस्कोर्ट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 19 सीजे 3722 को जब्त किया गया। वगैरा पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण शुरू किया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. चेतनराम पुत्र भुराराम जाति भील उम्र 36 साल पेशा ड्राईवर निवासी प्रतापनगर ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण।
02. मोहम्मद याकूब पुत्र इस्लामुदिन जाति मुसलमान तेली उम्र 42 साल पेशा ड्राईवर निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण।
03. श्यामसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल पेशा मजदूरी निवासी पीपरली पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर।
04. इंसाफ अली पुत्र अब्दुल अजीज जाति मुसलमान उम्र 32 साल पेशा ड्राईवर निवासी ओसिया पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर ग्रामीण।
पुलिस टीमः-
01. श्री अमराराम उनि. थाना प्रभारी समदड़ी,
02. श्री दुर्गाराम कानि. 1504 थाना समदड़ी,
03. श्री महेन्द्र सिंह कानि.चा. 1836 थाना समदड़ी।