जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध विस्फोटक सामग्री के 07 गुल्ले जिनका प्रत्येक का वजन 2.78 KG., 13 वायर मय फ्युज तार डेटोनेटर के जप्त कर परिवहन मे प्रयुक्त एक पीक-अप कार जप्त करने में सफलता प्राप्त की है