बालोतरा, 02 मार्च। रविवार को जिला परिवहन विभाग में डिप्टी कमिश्नर प्रशासन राकेश मीना की अध्यक्षता में राजस्व प्राप्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डिप्टी कमिश्नर प्रशासन राकेश मीना ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों को राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हर संभव प्रयास करने को निर्देशित किया।
बैठक दौरान जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने आश्वस्त किया कि पूरे कार्यालय द्वारा सम्पूर्ण प्रयास कर विभाग के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिन रात एक कर मेहनत की जाएगी और राजस्व के हर संभव स्रोत से राजस्व प्राप्त कर विभाग के लक्ष्य प्राप्त करने की ओर आगे बढ़ेंगे।
जयपुर मुख्यालय से आए अधिकारी ने फील्ड में पहुंचकर प्रवर्तन दलों के साथ रहकर प्रवर्तन कार्यवाही का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया तथा यह भी निर्देशित किया कि स्थानीय परिवहन कार्यालय के भार वाहन (गुड्स वीइकल ) और बसों की संख्यानुसार उनसे प्राप्त होने वाला टैक्स नियत टाइम तक वसूली करें एवं डिफॉल्टर वाहनों को नोटिस द्वारा और अन्य माध्यमों द्वारा सूचित कर अविलंब टैक्स भरवाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही एमनेस्टी योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता फैलाएं, जिससे की वाहन मालिक नियत समय पर वाहनों का कर भरें और भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से बचें।