बालोतरा, 02 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा के अधिनियम के तहत जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के निर्देशों की अनुपालना में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सोमवार से होली अभियान शुरू किया जायेगा।

 जिसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारी राम द्वारा बालोतरा जिले में दुकानों का सघन निरीक्षण किया जायेगा।

इस दौरान दुकानों, होटलों, रेस्तरां, ढाबा सहित अन्य प्रतिष्ठानों में अवधि पार, अपशिष्ट, मिलावटी सामग्री, साफ -सफाई का ध्यान नहीं रखने एवं अवधि पार फूड लाइसेन्स पाए जाने मौके पर ही नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि खाद्य कारोबार कर्ता एवं दुकानदार के पास फुड लाइन्सेस नहीं है तो वह फुड लाइन्सेस बनवा दें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

सीओ आईईसी समन्वयक विजय सिंह ने बताया कि आमजन मिलावटी, अशुद्ध और अवधि पार खाद्य पदार्थ बेचने वालों की शिकायत सीएमएचओ कार्यालय बालोतरा में दी जाये। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।