पचपदरा विधायक चौधरी रहे विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, कल्याणपुर में संत श्री राजाराम राजकीय अस्पताल "ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट" भवन का शिलान्यास वही आसोतरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत होने एवं कचरा संगठन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बालोतरा,,,,,,( जी एक्सप्रेस न्यूज़ ब्यूरो ),,,,पचपदरा विद्यायक डॉ अरुण जी चौधरी रहे विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर इस दौरान विद्यायक महोदय ने कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कल्याणपुर में BPHU(ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान विद्यायक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी सांखला में नवनिर्मित भवन के उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के आसोतरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(PHC) स्वीकृत होने व कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ,कीटनोद में phc को CHC में क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित आभार,धन्यवाद सभाओ में शामिल हुए।वही संत श्री राजाराम राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के तहत नव स्वीकृत "ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट" भवन (लागत 60 लाख रु) का शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम शिकारपुरा आश्रम के महंत श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में विधायक अरुण चौधरी के कर कमलों से संपन्न हुआ। आज के शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अरुण जी चौधरी एवं मुख्य अतिथियों के रूप में कैलाश चौधरी पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री,प्रधान श्रवणसिंह सरवड़ी, राव साहब नटवरसिंह, कल्याणपुर ग्राम पंचायत प्रशासक दौलाराम कुआं, घड़ोई सरपंच प्रतिनिधि करनाराम, वरिष्ठ समाजसेवी चनणाराम, भवानीसिंह टापरा, बनाराम जाणी प.स. सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वांकाराम चौधरी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुमानसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार प्रवीण कुमार, भूमि दानदाता मंगलाराम तरक व सांवलराम,अस्पताल प्रभारी डॉ डी.पी. शर्मा नए उपस्थिति दी। कार्यक्रम में आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान में स्थित राजाराम जी भगवान की मूर्ति के आगे द्वीप प्रज्जवलन व मरीजों को फल वितरण से हुई। इसके तत्पश्चात भवन का शिलान्यास तथा भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात शिकारपुरा आश्रम के महंत दयाराम जी महाराज ने उपस्थित ग्रामीणों को आशीर्वचन देते हुए सभी के स्वस्थ रहने की मंगल कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में सीएचसी प्रशासन के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत साफा,शॉल तथा माल्यार्पण से किया गया। उपस्थित ग्राम वासियों तथा चिकित्सा प्रशासन ने संस्थान में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के तहत बीपीएचयू भवन तथा ट्रोमा सेंटर स्वीकृत कराने के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए विधायक अरुण जी चौधरी का आभार जताते हुए अभिनंदन व्यक्त किया गया। विधायक अरुण जी चौधरी ने कल्याणपुर सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तथा सभी जरूरी उपकरणों व अन्य जरूरी मांगो के समाधान का विश्वास दिलाते हुए कहा कि संस्थान में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी एवं सीएचसी में सभी आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। आज के कार्यक्रम में कल्याणपुर ग्राम सहित आसपास के गांवों से मौजिज जन गणेशराम कुआं,लुणचन्द जैन,बागाराम सुथार, देवाराम बोका, नारायणराम तरक, नेनाराम अराबा,खीमाराम मूल की ढाणी, करनाराम, मादाराम तरक,चांदसिंह सरवड़ी,भैरुसिंह सरवड़ी, गणपतराम बागलोप, विजयसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ो ग्रामीण जनों तथा राजकीय अस्पताल के समस्त चिकित्सक व स्टाफ गण की मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हाल ही में स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ डीपी शर्मा का सेवाभाव के लिए विधायक अरुण जी चौधरी द्वारा माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।