सेवा भारती, कोटा महानगर द्वारा बाल संस्कार केन्द्र, बरड़ा बस्ती, अनन्तपुरा का वार्षिक उत्सव मनाया गया।
भारत माता एवं सरस्वती देवी के चित्रों के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया और बच्चों ने दीप मंत्र का उच्चारण किया। बाल संस्कार केन्द्र की शिक्षिका मुसकान सणगत ने अतिथियों का परिचय करवाया। बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों ने कविता, गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसे बस्ती के लोगों ने सराहा। मुख्य वक्ता सेवा भारती चित्तौड़ प्रान्त कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी सोनी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को संस्कार केन्द्र पर भेजे। सोनी ने सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों के बारे में बताया कि सेवा भारती चार आयामों पर कार्य करती है।सेवा भारती अपना कार्य पिछड़ी,पीड़ित एवं अभाव ग्रस्त बस्तियों में संचालित करती है।सेवा भारती मुख्यत: बाल संस्कार केंद्र का संचालन बस्तियों में करती है जिससे कि बस्ती में रहने वाले बच्चों को बचपन में ही संस्कार मिल सके। केंद्र पर आने वाले बच्चों को संस्कार के रूप में प्रातः कालीन मंत्र,भोजन मंत्र, गुरु मंत्र याद हो जाने से उनके परिजन सुखद अनुभव करते है । कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश घेंघट ने बताया कि जब से मेरा बेटा इसी बाल संस्कार केन्द्र में पढ़ने आता है,उसमें अच्छी आदतें आ रही है। मुख्य अतिथि श्याम सैन ने भी विचार व्यक्त किए। सेवा भारती कोटा महानगर कोषाध्यक्ष जगदीश प्रजापति भी उपस्थित रहे।
केंद्र की शिक्षिका मुस्कान सनगत ने अतिथियों एवं बस्ती के लोगों को कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया। यह जानकारी देते हुए डॉ महेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि अन्य बाल संस्कार केन्द्रों पर भी वार्षिक उत्सवों का क्रम जारी रहेगा