कोटा थर्मल में 46 वीं अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड की पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष तथा माननीय लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी श्री राजीव दत्ता ने शनिवार को कोटा थर्मल के सामुदायिक भवन में किया। उन्होने विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों का परिचय लिया और सभी को जोश एवं अनुषासन से खेलने की सलाह देकर प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री देवेंद्र श्रृंगी तथा निदेशक प्रोजेक्ट श्री के.एल.मीणा थे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राजीव दत्ता ने जीवन में खेल की महत्ता के बारे बताया और युवा पीढ़ी को खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रेरित किया। उन्होनें युवाओं का प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही कैरियर की भी अपार संभावनाएं है। राजस्थान के विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय मेडलिस्ट और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सीधे ही नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। श्री दत्ता ने जल्द ही कोटा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने की भी जानकारी दी। उन्होने राजस्थान में विद्युत विभाग के अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार कोटा में कराए जाने पर शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि श्री देवेंद्र श्रृंगी ने विभिन्न राज्यों से पहुचे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उत्पादन निगम को राष्ट्रीय स्तर के खेलों में मेज़बानी देने के लिये अखिल भारतीय खेल नियन्त्रण बोर्ड का आभार जताया। उन्होने बताया कि राजस्थान के विद्युत निगमों के खिलाड़ियों ने गत 2 वर्षों में अखिल भारतीय स्तर के विभिन्न खेलों की 7 प्रतियोगिताओं में प्रथम बार हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किये है। पिछले वर्ष 2024 में जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत पावर लिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने 4 मेडल प्राप्त किये थे। इस प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्षन के कारण ही राजस्थान को मेजबानी सौंपी गई है। उन्होने कहा कि कर्मचारियों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही विद्युत उत्पादन निगम में इन्टर पावर प्लान्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

निदेशक प्रोजेक्ट एवं कोटा थर्मल के मुख्य अभियन्ता श्री के.एल.मीणा ने खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया और प्रतिभागियों का खेलभावना के लिए प्रेरित किया। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के सचिव प्रशासन श्री आनन्दी लाल वैष्णव ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच आपके जुनून और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उद्घाटन में कोटा थर्मल के कार्मिकों के बच्चों द्वारा विभिन्न नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। आयोजन की भव्यता से सभी खिलाडियों का उत्साह देखने लायक बना।

राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएषन और कोटा जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएषन के सचिव श्री अशोक औदीच्य ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। तकनीकी अधिकारियों में राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, सुश्री मनीषा प्रजापति, शहजाद, आशीष जैमन मैच अंपायर प्रतियोगिता करवा रहे हैं। 

प्रतियोगिता में पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबलों में 59 किग्रा भारवर्ग के पावरलिफ्टिंग में महाराष्ट्र के रवि विजेता और उपविजेता राजस्थान के जयपुर डिस्कॉम झालावाड़ में कार्यरत शाकिर हुसैन तथा तृतीय स्थान पर मध्यप्रदेष के योगेष कुमार रहे। 66 किग्रा पावरलिफ्टिंंग में मध्यप्रदेश के पृथ्वी राज चौधरी विजेता और पंजाब के मनीष शर्मा उपविजेता तथा राजस्थान के उत्पादन निगम रावतभाटा में कार्यरत रामेष्वर तेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में श्री अमरजीत, श्री महावीर सुवालका और जिला क्रिकेट समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश शर्मा सहित गणमान्य जनों ने अपनी उपस्थिति दी।

कार्यक्रम के दौरान श्री सुनीत जैन, आयोजन समिति अध्यक्ष और श्री हेमंत मदान, संयुक्त निदेषक कार्मिक ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। कोटा थर्मल के अभियंता और तकनीकी कर्मचारियों ने श्री अजय विजय, अधिषाषी अभियन्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का स्वागत किया।