कोटा । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुंभलेश्वर महादेव मंदिर प्रताप चौक लाडपुरा द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का मार्गदर्शन माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला के नेतृत्व में हुआ। भाजपा रामपुरा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश महावर के नेतृत्व में यात्रा में पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

कुंभलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष विजय प्रजापति ने बताया कि इस यात्रा में रामपुरा मंडल प्रतिनिधि महेंद्र गर्ग, एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता जैसे उमेश मेहरा, ईश्वर सेन, केशव मित्तल, दिलीप महावर, शैलेन्द्र महावर, सनत जैन, दिनेश शर्मा, सुरेश बंसल, सुरेश मोदी, हुकम चंद महावर, भुवनेश, जीतू महावर, सुरेंद्र महावर, प्रशान्त मेहरा, नंदकिशोर महावर, मनन गर्ग समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 

मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य उमेश मेहरा ने बताया कि इस आयोजन के तहत पिछले सात वर्षों से लगातार कलश यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस बार विशेष रूप से निशुल्क एक जोड़े का विवाह भी किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।