लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर सप्तर्षिकुलम् की धर्मानुष्ठान समिति द्वारा सामूहिक पार्थिव पूजन का भव्य आयोजन किया गया। भोलेनाथ के पूजन के लिए पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण सप्तर्षिकुलम् की संस्कारशालाओं के विद्यार्थियों द्वारा नमः शिवाय मन्त्र का जप करते हुए किया गया था। पूजन-सामग्री का प्रबंध कुलम् के विशुद्ध पूजन सामग्री वितरण विभाग द्वारा किया गया। पार्थिव पूजन में सभी यजमान, आचार्य एवं सहयोगी धर्मरक्षक पूर्णतः भारतीय वेशभूषा में उपस्थित थे। रात्रि दस बजे तक चले यजुर्वेदीय रुद्री पाठ एवं शिवार्चन में पचास से अधिक लोग सहभागी बने एवं उतनी ही संख्या में धर्मप्रेमियों ने दर्शन का लाभ प्राप्त किया। शिवार्चन में कुलम् की लखनऊ इकाई के साथ ही देश-देशान्तर से अनेकानेक शिवभक्तों का स्तवनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में धर्मप्रेमियों के सक्रिय सहयोग से श्री बजरंगबलीपुरम अलीगंज का क्षेत्र घंटों तक वैदिक मंत्रोच्चार से गूँजता रहा।