महाशिवरात्रि पर भवानी शंकर महादेव के हुआ रात्रि जागरण
बून्दी। श्री वीरभद्र रामलीला कीर्तन मंडल द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी तिलक चौक स्थित श्री भवानी शंकर महादेव के मंदिर पर रात्रि जागरण हुआ।
बून्दी। श्री वीरभद्र रामलीला कीर्तन मंडल द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी तिलक चौक स्थित श्री भवानी शंकर महादेव के मंदिर पर रात्रि जागरण हुआ।

पंडित सीताराम शर्मा ने प्रतिमाओं को पंचामृत स्नान कराकर अभिषेक किया और पुष्पों व पुष्प मालाओं द्वारा श्रृंगार किया गया। वहीं आरती उतार कर आरतियां गाई। मण्डल के प्रवक्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि गायक कलाकार सुरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, नारायण सोनी ने रात भर महादेव सहित सभी देवी देवताओं के भजन गाए। इनके साथ अशोक कश्यप, कौशव सोनी, मोहन रजक, चिराग श्रृंगी, ओमप्रकाश कुशवाहा, सुरेंद्र नामा आदि ने बाजा, ढोल, मजीरा की थाप पर रात्रि जागरण में लोगों को मंत्रमुग्ध रखा। चारों पहर पर आरती उतारी गई और प्रातः आरतियां गाकर प्रसाद वितरित किया गया।