श्वेता पाटनी को “जन औषधि दिवस 2025“ क्विज़ में सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त


जन औषधि योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित “जन औषधि दिवस 2025“ क्विज़ में भाग लेकर बसंत विहार, कोटा स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की संचालिका श्वेता पाटनी ने प्रमाण पत्र अर्जित किया है। यह क्विज़ भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, फार्मास्यूटिकल्स विभाग के अंतर्गत फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (च्डठप्) और माईगव इंडिया (डलळवअ प्दकपं) के सहयोग से आयोजित किया गया था।
इस क्विज़ का उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (च्डठश्रच्) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को किफायती दवाओं के लाभों के बारे में शिक्षित करना था। इसमें देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से कोटा की श्वेता पाटनी ने भी अपना ज्ञान प्रदर्शित किया और सफलतापूर्वक प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
श्वेता पाटनी बसंत विहार स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की संचालिका हैं और जन औषधि योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनके प्रयासों से कोटा में अधिक से अधिक लोग किफायती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
इस उपलब्धि पर श्वेता पाटनी को बधाई देते हुए आयोजकों ने कहा, “इस तरह की क्विज़ प्रतियोगिताओं से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि प्रतिभागियों को नई जानकारियाँ भी प्राप्त होती हैं। हम सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी तरह ज्ञान अर्जित करने में आगे रहेंगे।“
इस उपलब्धि के लिए श्वेता पाटनी को परिवार, मित्रों और सहयोगियों से भी शुभकामनाएँ मिल रही हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं को ज्ञानवर्धन के साथ-साथ समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।