ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री मंगलेश्वर व्यायाम शाला छावनी पहुंचकर मंगलेश्वर महादेव को जलाभिषेक किया। यहां जिला कुश्ती संघ व सनातन धर्म अखाड़ा समिति के तत्वावधान में गोपीनाथ भार्गव महाराज एवं गुरु चौथमल पहलवान की पुण्य स्मृति में आयोजित हाडोती केसरी कुश्ती दंगल का शुभारंभ भी कराया। 

इस दौरान संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीनागर ने कहा कि व्यायामशाला के अखाड़े में पहलवान पसीना बहाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और तपकर खरा सोना बनते हैं। ऐसे बच्चों के मन में कभी भय नहीं होता। व्यायामशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र के प्रति समर्पित श्रेष्ठ नागरिक तैयार होते हैं। जो हिंदू धर्म संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। देश और धर्म के लिए ऐसे ही युवा नागरिकों की आवश्यकता है। हाडोती केसरी दंगल भी ऐसे नौजवानों को तपाने का शुभ अवसर है युवा अच्छा खान-पान रखें और नशे के दुष्प्रवृत्ति से दूर रहें।