थानाधिकारी पुलिस थाना नैनवां ने बताया कि एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 6 साल की है। जो जलदाय विभाग के बाहर रोता हुआ मिला जिसको थाने पर लाकर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कुशाल जो की दुगारी का रहने वाला बताया बच्चे की पहचान हेतु दुगारी चोकी पर पदस्थापित कमलेश कानि. 1112 को सुचित किया व परिजनो की तलाश हेतु बताया जिस पर कुशाल के पिता पृथ्वीराज को सुचित किया गया, और कुशाल की माँ हंसा बाई उपस्थित थाना आई जिससे बताया की मे अपनी भतीजी की शादी मे टोडापोल नैनवा आई थी कुशाल मेरे साथ आया जो सुबह 8.00 बजे दुकान पर चीज लेने का नाम लेकर गया था जो रास्ता भटक गया हमने कुशाल की काफी तलाश की पर हमे कुशाल नही मिला थाना नैनवा से जरिये टेलिफोन बताया की आपका बच्चा मिल गया है जिसे आकर ले जाये, कुशाल को उसकी माँ हँसा बाई व अपनी नानी को सिपुर्द किया गया।