बालोतरा, 25 फरवरी। मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर उपखंड स्तरीय आमुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने बताया कि बालोतरा जिले से 93 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाने के लिए चयनित कर राज्य स्तर पर सूची भिजवाई है। जिसमें ब्लॉक बालोतरा से टीबी यूनिट पचपदरा और बालोतरा से 27 पंचायतों के नाम शामिल हैं। उन्होने बताया कि सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर महेश सिंह चौहान द्वारा इन सभी पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों द्वारा जनजागरूकता के आयोजन किए जा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, जेल, पंचायत कार्यालय, नरेगा स्थल, पत्थर खान आदि जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। पंचायत स्तर पर निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण कीट वितरित करवाए जा रहे हैं। शुगर मरीजों, धूम्रपान की अधिकता वाले व्यक्तियों, खान मजदूरों, कुपोषित बच्चों, टीबी मरीजों के परिवार जनो एवं अन्य जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई दे रहे है, उन सभी की आशा और एएनएम के माध्यम से बलगम जांच करवाई जा रही है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गोयल ने बताया कि अभी आशा, एएनएम, सीएचओ को बलगम जांच हेतु लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग हमारे सुपरवाइजर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान एक सक्रिय कार्यक्रम है, जिसमें हर संभावित टीबी रोगी के घर तक जांच, दवा, पोषण एवं आर्थिक सहायता पहुंचने का लक्ष्य है।
बैठक के अंत में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने कार्य को पूरी निष्ठा से करने के निर्देश दिए। तथा सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर द्वारा टीबी को हराने की प्रतिज्ञा बुलवाई गई।