बालोतरा, 25 फरवरी। जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात की अध्यक्षता में मंगलवार को एम्बुलेंस वाहन चालकों एवं मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने नाहटा अस्पताल परिसर में सभी एम्बुलेंस वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों को विभागीय नियमानुसार एम्बुलेंस संचालन के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें अधिक किराया वसूली नहीं करने की हिदायत दी गई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु पाबंद किया। इस दौरान सभी को तीन मार्च तक एम्बुलेंस को परिवहन विभाग के नियमों व चिकित्सा विभागीय उपकरणों से सुसज्जित करने के निर्देश दिए। मार्च व आगामी माह में सम्पूर्ण चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा, लापरवाही करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी