सीए ख्याति भंडारी कोटा ब्रांच चुनाव में बड़ी जीत के साथ निर्वाचित

बूंदी: कोटा ब्रांच के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स चुनाव में सीए ख्याति भंडारी ने भारी मतों से जीत दर्ज की। यह चुनाव कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, रामगंज मंडी, भवानी मंडी और झालरापाटन क्षेत्रों के सदस्यों का था, जिसमें कुल 719 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद, बूंदी के सीए सोनिल भंडारी, सीए वैभव जैन और सीए निशांत पाटोदी ने ख्याति भंडारी को माला और गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी। इसके बाद बूंदी पहुंचने पर दोस्तों और परिवारजनों ने उनका ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।

बूंदी के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बुद्धि प्रकाश गर्ग ने भी ख्याति भंडारी को इस ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि से बूंदी के सभी सीए सदस्य बेहद उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे हैं।

ख्याति भंडारी ने अपनी जीत का श्रेय सभी समर्थकों को देते हुए उनके अटूट सहयोग के लिए एवं बधाई संदेश देने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे आगामी चार वर्षों तक अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगी।