महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महाकुंभ से लौटे पत्रकार का सम्मान किया गया।

महावीर इंटरनेशनल अपेक्स उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने पत्रकार रामलाल बोराणा का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया कि महाकुंभ के इस ऐतिहासिक पुण्य के विशेष प्रसंग पर जब भारत के करीब 55 करोड लोग महाकुंभ में सम्मिलित हो चुके हैं, बालोतरा क्षेत्र से भी हजारों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में भाग लिया, सभी बधाई के पात्र हैं ।वही हमारे जागरूक पत्रकार रामलाल बोराणा द्वारा 15 दिन तक विभिन्न घाटों पर स्नान, महाकुंभ का प्रवास कर पूजन अर्चना की तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए कहा कि इतनी भीड़ होने के बावजूद भी सरकार के द्वारा माकुल व्यवस्था की गई है। पत्रकार संतोष गर्ग ने महाकुंभ के लिए प्रस्थान करने की आगामी तिथि की घोषणा की उनका भी महावीर इंटरनेशनल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर जो सचिव जवेरी लाल मेहता, उपाध्यक्ष अशोक कुमार चोपड़ा सहित सदस्यों ने भाग लिया।