बालोतरा, 21 फरवरी। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को सिणधरी पंचायत समिति एवं पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सिणधरी पंचायत समिति कार्यालय परिसर में स्थित लेखा शाखा, निर्माण शाखा, संस्थापन शाखा, स्वच्छ भारत मिशन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुदृढ़ कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। उन्होने मनरेगा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना आदि योजनाओं में चल रहे कार्यों की प्रगति जांची। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर की जांच की व पीएम आवास योजना की लंबित स्वीकृतियां जारी करने, पेंडेंसी निपटाने व स्वच्छ भारत मिशन में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए। 

इसी क्रम में उन्होने सिणधरी पुलिस थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान पुलिस दल के गार्ड ने सलामी दी। उन्होंने थाना परिसर के सभी कक्षों का जायजा लेकर पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधों, महिला - बाल परिवादों, हिस्ट्रीशीटर, जप्त - सील किए गए हथियारों की स्थिति, ऑनलाइन एफआईआर आदि की जानकारी ली। उन्होंने परिवाद रजिस्टर, पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।