"संस्कृति सिस्टर ने मनाया गणेश उत्सव"

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी । संस्कृति सिस्टर द्वारा गणेश उत्सव संस्कृति का परिवहन करते हुए, पारंपरिक वेशभूषा में ,एक निजी होटल में मनाया गया !जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष श्रीमती शालिनी विजय एवं प्रवक्ता मधु हल्दिया ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम प्रायोजक और निदेशक श्रीमती मधु लखोटिया ने सभी का स्वागत कुमकुम टीका एवं माला पहनकर किया |सभी सदस्य हरी साड़ी एवं अपने-अपने गणेश जी को लेकर उनको भोग लगाकर सजाकर उनकी आराधना की ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज अग्रवाल सभापति बूंदी रही |उन्होंने सभी को उत्सव की बधाई दी इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से गणपति बप्पा मोरिया पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया | सामूहिक रूप से सभापति का स्वागत किया बूंदी की प्रगति और तरक्की के लिए उनसे कहा कि वह जहां तक संभव हो सके प्रयास करें की बंदी स्वच्छ रहे इस अवसर पर संस्था ने हैप्पीनेस योग क्लब न्यू कॉलोनी को चार जाजम, आने वाली योगाभ्यास करने वाली महिलाओं को बैठने के लिए उपहार स्वरूप भेंट किया |संस्था की संरक्षक और सलाहकार श्रीमती विमलेश सोनी सोनी एवं श्रीमती कमलेश गोयल ने सभी को आशीर्वाद दिया| संस्कृति संस्था का उद्देश्य संस्कृति की मान मर्यादा शालीनता से मनाने का पारंपरिक परिधान के साथ मूल स्वरूप में ही होता है इस अवसर पर संस्था की सचिव मंजू जिंदल उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल कोषाध्यक्ष माधवी छोडा ,पुष्पा भाकल, अंजू अजमेरा ,मधु भाटिया, शशि नायक ,प्रियंका सोलंकी ,मनजीत कौर, पूजा हाडा ,वीना भाटिया, रानी यादव ,बॉबी भाटिया, सीमा गर्ग ,अर्चना नुवाल, रुक्मणी जाजू,राधा महेश्वरी ,चित्र बिरला, सरोज गुर्जर. ,ने सामूहिक रूप से गणपति के सम्मुख डांडिया भजनों पर प्रस्तुत किया |इस अवसर पर संस्था की ओर से सभापति का प्रत्येक सदस्य ने अलग-अलग स्वागत कर संस्था की ओर से उन्हें साड़ी भेंट की इस प्रकार कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया| अंत में संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय ने सभी का अपना तो भावना से संस्कृति का निर्वाह करते हुए इसी प्रकार कार्यक्रम मनाने का जो संस्था का उद्देश्य है उसे पूर्ण करने का सबसे वचन लिया सभी ने संकल्प किया कि हम इसी तरह संस्कृति का परिवहन करते हुए कार्यक्रम को हमेशा मनाएंगे संस्कृति सिस्टम इस वर्ष 25 वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और फरवरी में 25 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे इसीलिए संस्कृति संस्था प्रति माह सेवा कार्य स्कूल मंदिर और जरूरतमंदों की करती आ रही है और करती रहेगी ।