-गलती करने से डरें नहीं, उससे सीखने का प्रयास करें

कोटा। 

कोचिंग विद्यार्थियों के मानसिक संबलन के उद्देश्य से कामयाब कोटा एवं कोटा केयर्स अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोशन कोचिंग संस्थान के द्रोणा-1 कैम्पस पहुंचे और जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने हॉस्टल के छात्रों के साथ डिनर भी किया।

*हमेशा प्लान बी तैयार रखें*

बातचीत के दौरान डॉ. गोस्वामी ने कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्रों को हमेशा प्लान बी तैयार रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दूसरे करियर विकल्पों पर भी विचार करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली समस्याएं हमको मजबूत बनाती हैं। इसलिए किसी भी समस्या से घबराएं नहीं और मजबूती के साथ उसका सामना करें।

*तनाव से बचने के लिए ब्रेक लें* 

जिला कलक्टर ने छात्रों को ओवरथिंकिंग से बचने और दिन में एक बार अपने परिवार से बात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कभी तनाव महसूस हो तो ब्रेक ले लें और खुद को किसी एक्टिविटी में व्यस्त करें, ताकि नकारात्मक विचारों से बचा जा सके। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि नकारात्मकता को अपने दिमाग पर हावी न होने दें।

*परीक्षा जीवन का हिस्सा है, पूरा जीवन नहीं*

उन्होंने कहा कि इम्तिहान जीवन का हिस्सा है, संपूर्ण जीवन नहीं। यदि किसी परीक्षा में सफलता नहीं मिलती तो हार नहीं मानें। गलतियों से सीखकर आगे बढ़ें। सिली मिस्टेक्स से कैसे बचें के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकाधिक प्रेक्टिस से इसमें सुधार संभव है।

संवाद के दौरान उन्होंने तनाव से दूर रहने के टिप्स भी दिए और अध्ययन में आने वाली रोजमर्रा की परेशानियों, असमंजस, एकाग्रता, टाइम मैनेजमेंट, पढ़ने के तौर तरीकों पर चर्चा की और सफलता के गुर सिखाए।

इस अवसर पर कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल एवं महासचिव पंकज जैन भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि कोटा में पढ़ने आए विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक माहौल देने के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं।