महाधिवेशन संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि पेंशनर्स महाधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्रदेश महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टांक एवं कोटा संभाग प्रभारी विद्या सागर शर्मा महाधिवेशन में प्रमुख वक्ता होंगे।
जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे ने कहा 11.30 से दोपहर 1.00 बजे तक संगठनात्मक चर्चा की जायेगी तथा 1.00 बजे से 4.00बजे तक महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
पैशनर महाधिवेशन के सह संयोजक स्वागत एवं मंच व्यवस्था बृज सुंदर शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी महाधिवेशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं ओमप्रकाश शर्मा तलवास ने कहा कि मुख्य अतिथि सहित सभी माननीय अतिथियों एवं पैंशनर्स के स्वागत अभिनन्दन के लिए पैशनर महाधिवेशन संचालक मंडल व सभी पैशनर मंच के सदस्य आतुर है।