रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को बरथुनिया नर्सिंग होम तलवंडी में निशुल्क अस्थि घनत्व जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 105 लोगों की डॉक्टर निधि बरथूनिया द्वारा जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया। डॉ जे के बरथुनिया ने बताया कि उनका चिकित्सालय इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा है और जरूरतमंद की निरंतर सेवा कर रहा है।

अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्लब लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों की निरंतर सेवा की जाएगी। अंत में अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने शिविर के सफल आयोजन के लिए बरथूनिया नर्सिंग होम के संचालकों डॉक्टर निधि बरथूनिया, सुशीला बरथूनिया, रोटेरियन डॉक्टर जे के बरथुनिया, जय कुमार जैन, प्रशांत गौतम, सुशील गंभीर एवं सहयोगी विजय को धन्यवाद दिया।