संत रविदास जी का समानता और मानवता का संदेश पूरे विश्व के लिये प्रासंगिक : चुग
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज न्यायालय द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगे के आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी
उन्होंने कहा कि 1984 के पीड़ित सिख परिवारों को आज बड़ी राहत महसूस हुई , उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व और गांधी नेहरू परिवार से स्वाल करते हुए कहा कि कांग्रेस का गांधी परिवार अपना रुख़ स्पष्ट करे
1984 के सिख विरोधी दंगे में जिसमें लाखों सिख मारे गये , लोग बेघर हुए , वो क़त्लोंगारत की ऐसी दासता है जिसके बारे में आज भी बात करके मन सिहर उठता है।
यह दुर्भाग्य रहा कांग्रेस ने दंगे के आरोपियों को लगातार महिमा मंडित किया उन्हें विधायक , सांसद बनाया ।
चुग ने सवाल किया कि कांग्रेस नेतृत्व महज़ चंद मिनटों की दूरी पर स्थित सिख विधवा कॉलोनी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कभी जाकर हाल चाल नहीं देखा ।
चुग ने महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के उपदेश मानवता, समानता और प्रेम का मार्ग दिखाते हैं। उनका जीवन और शिक्षाएँ आज भी समाज को एकता और सद्भावना का संदेश देती हैं।
तरुण चुग ने कहा, "गुरु रविदास जी ने जाति-पाति, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और समाज को समानता का संदेश दिया। उनका दृष्टिकोण आज भी प्रासंगिक है और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास जी के विचारों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, वर्षों पहले से संत रविदास जी की शिक्षाओं से हमें मार्गदर्शन मिलता था।आज देश की सभी जगहों पर संत रविदास जी से जुड़े संकल्पों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है।
चुग ने कहा कि संत रविदास जी की शिक्षाओं को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए नए केन्द्रों की स्थापना भी हो रही है। अभी कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने मध्यप्रदेश के सतना में संत रविदास स्मारक एवं कला संग्रहालय का शिलान्यास किया था। काशी में तो विकास की पूरी गंगा ही बह रही है। जो समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करती है।
चुग ने कहा कि सभी वर्गों को संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाकर समाज में एकता और भाईचारा बनाए रखें।