चापरमुख आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष,लामडिंग से प्राप्त सूचना के आधार पर चापरमुख आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार रजक,हैड कांस्टेबल बनजीत दास ने गत 19फरवरी को चापरमुख जंक्शन पर ट्रेन संख्या 12424 के ए 3कोच में तलाशी चलाने पर एक लावारिस ट्रॉली बैग बरामद हुई जिसमें डेढ लाख रुपये कीमत की एक स्वर्ण अंगुठी, एक स्वर्ण चैन और 50हजार कीमत के नये पुराने कपडे सहित 2लाख रुपये कीमत की सामग्री मिलि।

   तत्पस्चात चापरमुख आरपीएफ ने बैग के मालिक का पता लगाने पर गुवाहाटी की उषा शर्मा की होने की पुष्टि हुई और उचित सत्यापन के बाद आज मालिक के प्रतिनिधि राकेश कुमार चापरमुख आरपीएफ कार्यालय में पहुंचे जँहा पर आरपीएफ ने बैग सौंप दिया।

     बैग मालिक ने आरपीएफ को बताया की वह परिजनों के साथ पाटलिपुत्र से गुवाहाटी गयी थी परंतु ट्रेन से उतरते वक्त ट्रॉली बैग ट्रेन में ही भूल गयी थी ।

     आरपीएफ के ईस प्रसंशनीय पदक्षेप के सभी ने भरपूर प्रशंसा की है।