बूंदी विधानसभा में शहरी पेयजल योजना एवं ग्रामीण पेयजल योजना के लिए कोई बजट प्रावधान नहीं, न यूआईटी न मिनी सचिवालय की स्थापना, 2024-25 के बजट में बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई स्टेट हाईवे नहीं केवल मात्र हर विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत हेतु बजट प्रावधान, पूर्व बजट में मॉडल सीएचसी की घोषणा की थी लेकिन किसी भी सीएचसी को मॉडल सीएचसी नहीं बनाया गया, न कोई नवीन सीएचसी व पीएचसी की घोषणा, न कोई भी नवीन ग्रिड स्टेशन की स्थापना, किसी भी राजकीय विद्यालयों एवं पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत नहीं किया गया, बूंदी रोडवेज बस स्टैंड का स्थानांतरण करने के बजाय इस स्थान पर बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने हेतु बजट प्रावधान, नगर परिषद, बूंदी में बूंदी शहर के विकास के लिए कोई बजट प्रावधान नहीं, रामगढ़ अभ्यारण को विकसित करने का कोई बजट प्रावधान नहीं, न केडीए में शामिल किए गए गांवों को वापस लिया जाना।

बूंदी के लिहाज से पूर्णतया शत प्रतिशत निराशा जनक बजट बल्कि जानबूझकर बूंदी की उपेक्षा की गई। अच्छा होता श्री ओम जी बिरला भी इस बजट में बूंदी के लिए कोई उपलब्धि करा देते।