कंपीटीशन कॉलोनी, महावीर नगर तृतीय स्थित भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर, श्री पिप्पलेश्वर वाटिका में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक पंचदिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। मंदिर की 'श्री पिप्पलेश्वर सेवा समिति' के अध्यक्ष भारत भूषण अरोड़ा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 23 फरवरी को प्रातः 5:15 बजे 'चतुर्दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ' के साथ होगा।
फाल्गुन कृष्ण द्वादशी, 25 फरवरी की सायं 7:30 बजे 'फागोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक दिलीप सिंह चौहान (धार का अखाड़ा, किशोरपुरा, कोटा) भक्तिरस और बृजरस से ओतप्रोत मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे और से भक्तो को भावविभोर करेंगे।
महाशिवरात्रि, 26 फरवरी को रात 8:00 बजे से भगवान भोलेनाथ का 'चतुप्रहर रुद्राभिषेक' संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए जलाभिषेक करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन, 27 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे 'श्रीरामचरितमानस पाठ पूर्णाहुति' और सामूहिक हवन होगा। इसी दिन सायं 6:00 बजे से प्रभु इच्छा तक 'आम भंडारा' (प्रसादी) का आयोजन रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस महोत्सव में श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे और मंदिर परिसर में भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिलेगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस पंचदिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होकर भगवान शिव की आराधना करें और धर्मलाभ प्राप्त करें।