माथुर वैश्य शाखा सभा कोटा द्वारा महिला मंडल और सेवादल के सहयोग से पुनः मासिक `एक दिन सेवा के नाम` शुरू किया।रविवार को इस माह के भोजन प्रकल्प को जेके लोन अस्पताल शुरू किया ।

इस दौरान 150 परिजनो, मरीजों व असहाय लोगों को भोजन वितरित किया गया । शाखा सभा अध्यक्ष किरण प्रकाश गुप्ता के अनुसार इस दौरान उपाध्यक्ष पूर्ण गुप्ता , मंत्री अजय गुप्ता, उप मंत्री अनिल गुप्ता , राजीव गुप्ता एवं महासभा चिकित्सा शिविर संयोजक दिनेश कुमार मथुरिया उपस्थित रहे। आयोजन में सहयोग के लिए संयोजन समिति ने संदीप गुप्ता , हिमांशु गुप्ता, अनिल गुप्ता, पूरन गुप्ता, निधि गुप्ता, कुंजबिहारी गुप्ता, पंकज मथुरिया, रविन्द्र कुमार गुप्ता, दिनेश चंद गुप्ता, राजीव गुप्ता, मोहित गुप्ता, अजय गुप्ता, राम स्वरूप गुप्ता, योगेश गुप्ता आदि का आभार जताया व भविष्य में भी ऐसे कार्य की नियमितता के लिए आश्वस्त करने के लिए सभी भामाशाहों से तैयार रहने के लिए आग्रह किया। आयोजक दिनेश ने कहा कि इस प्रकल्प को हर माह नियमित रखा जाएगा व समाज के हर तबके के लोगों को भी जोड़ा जाएगा ताकि समाज के लोगों को इस अभियान में शामिल होने से मानवता के प्रति जागरूकता पैदा हो सकें ।