राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बालचन्द पाड़ा बूंदी टीम ने लक्ष्यदीप सीनियर सेकंडरी स्कूल गुरु नानक कॉलोनी बूंदी में पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई गई साथ ही 13 वर्ष से 19 वर्ष की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त की कमी बालिकाओं को नवायस लोह एवं धात्री लोह की टेबलेट वितरण की गई इसमें डॉ० पारुल सोनी आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी एवं श्री राम प्रकाश वर्मा वरिष्ठ कंपाउंडर ने सेवाएं दी डॉoपारुल सोनी ने बताया कि स्वर्णप्राशन टीकाकरण की एक अनूठी विधि है जो बच्चों को उनकी बौद्धिक शक्ति को बढ़ाने और सामान्य विकारों से लड़ने के लिए शरीर में गैर विशिष्ट प्रतिरक्षा उत्पन्न करने में मदद करती है बच्चों में शरीर ,मन ,बुद्धि और वाणी का उत्तम विकास होता है बालिकाओं को बढ़ती उम्र के साथ आहार विहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस शिविर में 110 बच्चे एवं 45 बालिकाओं लाभाविंत हुए