जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना लाखेरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कस्बा लाखेरी मे हुई चोरी की घटना मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो शातिर आरोपी अर्जुन नायक व शाहरुख उर्फ बाउजी को गिरफ्तार कर कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व नगदी को बरामद कर घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।दिनांक 09.01.2025 को फरियादी श्री सोमेश पुत्र स्व. भानु प्रताप राठोर जाति तेली उम्र 25 साल निवासी साँई जी का तकिया वार्ड संख्या 02 लाखेरी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 09.01.2025 को हम सारे परिवार वाले मकान के ताला लगाकर अपनी दुकान पर थे । मेरा भाई अभिषेक राठोर समय करीब 02.46 पी.एम. पर घर पर गया तो मकाने के मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ था। घर से तीन लाख पचास हजार रुपये, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने के दो जोङी कान के टोप्स, सोने की गले की दो चैन, चार चांदी की चुङिया व चांदी के दो ब्रेस्लेट अज्ञात चोर चोरी करके ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 05/2025 धारा 305(a) 331(1) बीएनएस में दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि सम्‍पति संबंधी अपराधों की रोकथाम व अंकुश लगाने एवं चोरी के प्रकरणों में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु सभी को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना मे श्रीमती उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी, नरेन्द्र नागर आरपीएस, वृताधिकारी वृत लाखेरी के पर्येवेक्षण में सुभाषचन्द उनि के नेतृत्व पुलिस टीम गठित कर तलाश कस्बा लाखेरी , इन्द्रगढ, देईखेडा,करवर, गेण्डोली, बून्दी, नैनवां मे की गई । तकनीकी सहायता तथा आसुचना के आधार पर प्रकरण हाजा मे वांछित आरोपी अर्जुन नायक व शाहरुख उर्फ बाउजी को दिनांक 12.02.2025 को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपीयान अर्जुन नायक व शाहरुख उर्फ बाउजी ने कस्बा लाखेरी कई दिनो से लगातार हो रही कई चोरीया करना कबूल किया जाने पर मुल्जिमान अर्जुन नायक व शाहरुख उर्फ बाउजी को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से प्रकऱण हाजा के माल मशरुका,व कस्बा लाखेरी मे हुई अन्य चोरी की घटना के बारे तथा घटना मे शामिल अन्य मुलजिमान के बारे मे अनुसंधान जारी है। 

 गिरफ्तारशुदा मुलजिम का नाम पता व आपराधिक रिकोर्ड - 

1.अर्जुन नायक पुत्र श्री किशन लाल जाति नायक उम्र 27 साल नि०करवर वार्ड नं. 11 थाना करवर जिला बून्दी

2.शाहरुख उर्फ बाउजी पुत्र नूर मोहम्मद लुहार मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बस स्टेण्ड करवर थाना करवर जिला बून्दी