हिन्दू शेर स्व.लाखन सिंह नायक की प्रथम पुण्यतिथि पर दी भावविनी श्रद्धांजलि,विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
बूंदी। हिंदू शेर ,हिन्दू टाईगर फोर्स संस्थापक स्व लाखन सिंह नायक की प्रथम पुण्यतिथि पर हिन्दू टाईगर फोर्स की और से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलवंत नायक ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह गोवंश को चारा, गरीबो को भोजन कराकर की गई । शाम 6 बजे अहिंसा सर्किल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हिन्दू समाज और संगठन हिंदू टाइगर फोर्स के पदाधिकारी शहर के प्रबुद्धजन जनप्रतिनिधि परिवारजन व ईष्ट मित्रों ने नायक को और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।