चतरगंज भूमि विवाद पर शर्मा ने जताई आपत्ति एसडीएम पर लगाए गम्भीर आरोप
बूंदी। चतरगंज कृषि फार्म मांगली खुर्द निवासी आमोद शर्मा ने गुरुवार को निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चतरगंज में चारागाह भूमि बताए जाने पर आपत्ति जताई है।आमोद शर्मा का कहना है कि जिस भूमि को चारागाह भूमि बताया जा रहा है वह 120 बीघा 10 बिस्वा जमीन हमारी है हमने उस पर लगा हुआ कैस सन 2018 में एडीएम सीलिंग में जीता था। गांव के ही एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा प्रशासन के साथ मिली भगत कर इस जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ।बताया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। प्रशासन ने बिना तथ्यों की जांच किए बेदखली का नोटिस जारी किया। जो कानूनी रूप से सही नहीं है।प्रशासन को चाहिए कि वह गलत तथ्य पेश करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करें। 7 फरवरी को जिन अधकारियों और व्यक्तियों ने मेरी जमीन पर अनाधिकृत रूप प्रवेश किया, मौके पर शांतिभंग की, लोगों को मेरे खिलाफ, उकसाकर मेरे परिवार की जान को संकट में डाला उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।