उनियारा. एक ओर जहाँ   शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा व्यवस्था मे सुधार के  लिए सतत प्रयासरत हैं. जिले की जिलाधीश ने बच्चों की सुविधा के लिए गणित को सरल  बनाने की गरज से  लर्निंग विथ ऐआई पोर्टल तक बनवा दिया हैं वही इन सब पर पानी फेर ते हुए. क्षेत्र के खातोंली विद्यालय की प्रधानाचार्य  द्वारा एक दलित बालक की अवेधानिक रूप से टीसी काटने का मामला सामने आया हैं.

विद्यार्थि के पिता ने रोते  हुए बताया की मे रमेशचंद बैरवा ग्राम मेहमूद नगर पंचायत देवली का रहने वाला हु. कुछ दिन पूर्व मेरे बेटे आकाश को जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिस कारण वो विद्यालय नहीं जा रहा था   मैंने उसके सहपाठीयो से इसकी सुचना मौखिक रूप से विद्यालय मे भी  भिजवा दी थी. ठीक होने पर जब  मेरा बच्चा एक तारीख को विद्यालय गया तो  विद्यालय प्रशासन उससे जबरन हस्ताक्षर करवाकर  उसकी टीसी काट दी तथा 350रूपये भी मांगे ओर स्कूल  से  भगा दिया. मैंने SDO साहब को भी इस विषय मे  ऐप्लीकेशन दी हैं उन्होंने मुझे आश्वासन दिया हैं की मेरे बच्चे को वापस ले लिया जायेगा परन्तु मुझे डर हैं की वो अब  द्वेषता के चलते इसे फ़ैल भी कर सकते हैं.

इस विषय मे बात करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  हरिराम मीना ने कहा की यह मामला आज हीं मेरे संज्ञान मे आया हैं इस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.