लॉटरी से हुआ रजोपा में सरपंच का फैसला

इटावा

इटावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रजोपा में वर्तमान सरपंच नसीम बानो को पंचायत राज विभाग द्वारा पद के दुरुपयोग के चलते निलंबित किया जाने के बाद उनके पद के कार्यभार ग्रहण के लिए बुधवार को वार्ड पंचों में से निर्वाचन किया गया महिला सामान्य होने के कारण महिला वर्ग से निर्वाचन किया गया। इटावा एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी रामनिवास मेहता ने बुधवार को 12 बजे वार्ड पंचों की बैठक बुलाई जिसमें 13 वार्ड पंच मौजूद रहे जिसमे तीन वार्ड पंचों ने जिनमें कोमलता बाई, विमला बाई और राजकरणता बाई ने नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद सहमति नहीं बनने पर मतदान हुआ जिसमे कोमलता को 5, राजकरणता को 5, विमला बाई को 3 मत मिले। दोनों को पांच मत मिलने पर लॉटरी डाली गई जिसमें कोमलता बाई को निर्वाचित घोषित कर कार्यभार ग्रहण की शपथ कराई गई। इसके बाद समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया।