38वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो नेशनल गेम प्रतियोगिता उत्तराखंड हल्द्वानी मैं 4 फरवरी से 9 फरवरी आयोजित हो रही है राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से कोटा से कोच के रूप में आकाश नरवाल को राजस्थान टीम ताइक्वांडो का कोच नियुक्त किया है। राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मण सिंह हाडा ने बताया कि जिसमें प्रदेश भर की टीमों के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे आकाश पहले भी चंडीगढ़ में सब जूनियर नेशनल चैंपियन शिप मे राजस्थान टीम के कोच रहे है जिसमें बच्चों ने ताइक्वांडो में द्वितीय स्थान प्रात किया था इससे पहले राजस्थान ताइक्वांडो के सीनियर नेशनल चैंपियन शिप पांडिचेरी के कोच रहे है।इसी चैंपियन शिप के आधार पर राजस्थान टीम का 38 वे राष्ट्रीय नेशनल गेम उत्तराखंड हल्द्वानी के लिए चयन हुआ है। चुनिता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं यश मालिंदा,मोनू प्रकाश मेघवंशी, जय मालिंदा,मनीष प्रजापत, करण मालिंदा,पलक प्रजापत, पूजा बगारिया,पायल कुमावत , हरसिद्धि जोशी अरीशा सिंह चौधरी,सुरेश चौधरी,सोनिया शर्मा,जर्नल सिंह,ऋतुराज यादव