राजस्थान महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने आज केंद्र सरकार द्वारा घोषित बजट को अत्यंत निराशाजनक घोषित किया है । यह बजट केवल सरकार को बचाने और जनता को बहलाने वाला बजट है
गौतम ने बजट पर नजर डालते हुए कहा कि बजट में राजस्थान को केवल निराशा ही हाथ लगी है। राजस्थान से केंद्र सरकार में चार मंत्री होने के बाबजूद राजस्थान के लिए एक भी योजना, केंद्रीय सहायता प्रदेश को मिलना, महिलाओं के हित मे किसी भी प्रकार की सहायक योजना महिलाओ बच्चियों पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए कोई निर्णय नहीं मिलना, अत्यंत दुःखद है। सबसे ज्यादा शर्मसार बात तो यह है कि बजट में राजस्थान का नाम ही नहीं।
राजस्थान राज्य से केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है अगर बजट में राजस्थान का नाम आना ही नहीं है तो भाजपा पार्टी के प्रतिनिधि राजस्थान राज्य में प्रवास पर आना भी बंद कर दे।
जिन राज्यों के समर्थन से मोदी सरकार चल रही है उन राज्यों को ही फायदा केंद्र सरकार की नजर में शायद राजस्थान इस देश का हिस्सा नहीं है ।
साथ ही गौतम ने राजस्थान की महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष होने के नाते बताया कि महिलाएँ कब अपने आप को आसुरक्षित महसूस करेंगी। महिलाओ के प्रति केंद्र सरकार कब अपनी आखें खोलेगी ।
गौतम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर कब तक अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य करते रहोगे आपकी इस सरकार को जनता ने भी एक अमूल्य वोट देकर सत्ता में बैठाया है उनकी भी सोचो थोड़ा ।