पूर्व विधायक व कोटा बूंदी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने आम बजट को बेहद निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि बजट में देश में बढ़ती मंहगाई को रोकने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की कोई योजना बजट में नजर नहीं आई। गुंजल ने कहा गरीब व मध्यम वर्ग का सबसे ज्यादा खर्च चिकित्सा व शिक्षा पर होता है पर इस बजट में गरीब व मध्यम वर्ग को राहत नहीं दी गई। बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को निराशा हाथ लगी है।हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ , ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं की,किसानों के लिए MSP की घोषणा नहीं हुई ।पुरानी पेंशन OPS को लेकर केंद्र का निरा3शाजनक रवैया बरकरार रहा। असंवेदनशील सरकार ने बजट में अपने 'मित्रों' को लाभ पहुंचाने और अमीर व गरीब के बीच खाई बढ़ाने का काम किया है।