अभिभाषक परिषद बूंदी द्वारा आयोजित खेल सप्ताह व नव वर्ष 2025 स्नेह मिलन समारोह कल गुरूवार शाम चित्तौड़ रोड गणगौर रिसोर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज अजय शुक्ला, विशिष्ट अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने की।

जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने कहा कि प्रतिभाओं को बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लेने का आव्हान किया। खेल खेलना आए या नहीं मगर जीवन में खेल जरूर खेलना चाहिए उन्होंने कहा कि खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ हमें जोड़ते भी हैं। प्रतिभाओं को मौका मिला है। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेलों में अब भारत का वर्चस्व बढ़ रहा है, आने वाले समय में खिलाड़ी देश का मस्तक और ऊंचा करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सामर्थ्यवान होंगे, तो देश खेलों में और आगे बढ़ेगा। हर वर्ष अधिवक्ताओं के नाना प्रकार के खेलों में ऐसे आयोजनों से अधिवक्ताओं की प्रतिभाओं को एक मंच मिला है। विशिष्ट अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल सभी अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया जो सम्मान दिया है उसे पर खड़ी रहूंगी मेरी जरूरत हो वहां मैं आपकी मदद करूगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण करके किया।इसके पश्चात अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने खेल सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि जिला जज ने अपने उद्बोधन में खेल सप्ताह व अभिभाषक परिषद बूंदी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि सभापति सरोज अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों व अधिवक्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम में बुलाने के लिए आभार जताया व नगर परिषद की ओर से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात कार्यक्रम में खेलों क्रिकेट, बैडमिंटन, लूडो, शतरंज, ब्रिज, टेबिल टेनिस,कैरम के विजेता व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया व सभी भाग लेने वाले अधिवक्ता व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। जिला जज द्वारा सभी खेलों में सक्रिय भाग लेने के कारण मैन ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। गणगौर रिसोर्ट निशुल्क उपलब्ध कराने पर पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा को सम्मानित किया गया। क्रिकेट में कमेंट्री व नाश्ते की व्यवस्था करने पर वहीद अहमद शेख को सम्मानित किया गया, शील्ड प्रायोजित करने पर एडवोकेट एजाज रिजवी को सम्मानित किया गया,सभी खेल प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।