गुमानपुरा थाना पुलिस ने छावनी नगर निगम सामुदायक भवन के पास हुई चाकूबाजी की वारदात को अनजान देने के मामले में दो आरोपी रोहित सिंह उर्फ इंडा निवासी खटीक मोहल्ला पुलिस चोकी के पास कोटडी व आकाश उर्फ चोटी निवासी भीम किराना स्टोर के पास कोटडी गुमानपुरा को गिरफ्तार किया है।
गुमानपुरा थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर ने बताया कि 26 जनवरी को फरियादी रोहित महावर की ओर से पेश रिपोर्ट में बताया की वह छावनी नगर निगम सामुदायिक भवन नाले के यहां खड़ा था। इस दौरान आरोपी रोहित उर्फ इंडा द्वारा गाली गलौच की गई। जिसके बाद रोहित महावर डर कर अपने घर चला गया। कुछ देर बाद ही आरोपी रोहित उर्फ इंडा व आकाश उर्फ चोटी एक अन्य साथ के साथ उसके घर पहुच गए। घर पर रोहित महावर के पिता अर्जुन महावर उन्हें मिले। बदमाशो ने अर्जुन महावर से मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। चाकू अर्जुन महावर के बाए पर की जांघ व कमर पर लगे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर कावाई करते हुए वरदात में शामिल आरोपी रोहित सिंह उर्फ इंडा (19) व आकाश उर्फ चोटी (24) को गिरफ्तार किया गया है। वरदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।