जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा के निर्देशानुसार जिले के 08 पुलिस थानों के 17 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा चुरा व अफीम के पोधो को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बून्दी के परिसर में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 357 किलो 542 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा चुरा व अफीम के पोधो को किया गया नष्ट।
8 पुलिस थानों के 17 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा, डोडा चूरा, व अफीम के पोधो को जलाकर किया नष्ट*
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_1237305e444e6bab0a28393ee09d7be9.jpg)