जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बुधवार को लैंडमार्क कुन्हाड़ी स्थित सम्यक-1 में कोचिंग छात्राओं से संवाद के दौरान अपने जीवन के अनुभव शेयर किए। छात्राओं ने जिला कलक्टर से सवाल किए और डॉ. गोस्वामी ने सहजता के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें तनाव से मुक्त रहने एवं अपने आपको मोटिवेट करते रहने के लिए अपने अनुभव पर आधारित टिप्स दिए।

जिला कलक्टर ने कोचिंग विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रश्नपत्र हल करने की प्रैक्टिस करने, पढ़ाई के लिए अटेंशन स्पान तय करके प्लानिंग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लम्बी प्लानिंग नहीं करें और छोटी प्लानिंग कर उसे कार्यरूप में परिणत करें। अपने एक मित्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वो सिर्फ 15 मिनट पढ़ाई करके 2 घंटे खेलने में बिता देता था लेकिन परीक्षा का रिजल्ट आता तो उसके अच्छे मार्क्स होते थे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई और दिनचर्या की अन्य गतिविधियों में बेलेंस बनाकर चलें। उन्होंने स्वयं पर भरोसा रखने, व्यर्थ की बातों को दिमाग में नहीं रखने और अपने आपको मोटिवेट करते रहने की सलाह दी।