परिवहन विभाग , यातायात विभाग, कोटा सड़क सुरक्षा समिति, आदर्श नर्सरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उद्योग क्षेत्र कोटा , लायंस क्लब कोटा टेक्नो , लायंस क्लब कोटा साउथ व लायंस क्लब कोटा हाड़ौती द्वारा लोगों को जागरूक करने, सुरक्षित यातायात एवं वाहन चलाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां को लेकर आम जन को जागरूक करने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया।

विशाल रैली आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रवाना होकर कंसुवा मुख्य बाजारों में होती हुई स्कूल परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर बच्चों ने हाथों में तख्तियां, बैनर पोस्टर थे, उन्होंने जागरूकता का संदेश दिया। रैली को मुख्य अतिथि अशोक मीणा ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक रएवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अशफाक गौरी, निदेशक सादमान गौरी, स्कूल एसोसिएशन उधोग क्षेत्र के अध्यक्ष अशफ़ाक़ मलिक , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित कोटा सड़क सुरक्षा समिति के भुवनेश गुप्ता , तनु जोशी उपस्थित रहे। टीम जीवनदाता के संरक्षक व कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सह सचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने नारा स्लोगन, तख्तियों पर लिखे और जागरूकता का संदेश दिया। हादसों पर लगेगा ताला, जब पहनोगे सुरक्षा की माला..., सफर होगा जब सुहाना, जब गाड़ी संभाल कर चलना..., घायल की मदद कर बचाओ जान, बनो मददगार पाओ सम्मान... जैसे संदेश परख स्लोगन के माध्यम से जन-जन को जागृत करने का प्रयास किया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों का पुष्प देकर उनका सम्मान किया गया व रास्ते में अशोक मीणा ने बच्चो को माला पहनाकर सम्मानित किया । रैली समापन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक मीणा ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता से हेलमेट पहनने की जिद्द करनी चाहिए, जब भी वह घर से निकले उनके हाथ में हेलमेट थमा देना चाहिए व वाहन पर सवार होते हो हेलमेट पहन ले । धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन जाएगा साथ के साथ बच्चे भी हेलमेट का महत्व समझेंगे और बड़े होकर सुरक्षित यातायात में अपनी भागीदारी निभाएंगे। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी ने कहा कि बच्चे न्यूटन की गति की तरह है स्पीड में जब गाड़ी चलती है और आमने-सामने टकराती है तो वह डबल बेग से टकराती है और बड़ी दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो जाती है। वर्तमान परिपेक्ष में दुर्घटनाओं में युवाओ की सर्वाधिक मौत अधिक हो रही है जिसको लेकर सरकार चिंतित है, ऐसे में हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाना चाहिए । हेलमेट के अभाव में दुर्घटनापरांत दिमाग की छोटी सी चोट भी जीवन को बर्बाद कर सकती है। हमें ट्रैफिक दूत बनकर सजग रहकर गाड़ी चलानी चाहिए यही जीवन का फलसफा है।