अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में मंगलवार को पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की 160वीं जयंती पर शॉपिंग सेंटर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंगल ने बताया कि संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने लाला लाजपत रॉय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रवाल समाज में जन्म लेने वाले पंजाब केसरी सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व महामंत्री पीपी गुप्ता, रिटायर मैनेजर आरके गोयल, श्याम अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल, संगीता गर्ग, मंत्री भारतीय जैन, उमा सिंगल, राखी बंसल एवं संस्था के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।