कांजी से भरी नहरें , बेपरवाह सीएडी विभाग , नहरों में पानी नहीं फिर भी दिखती है ओवरफ्लो ---- रेगुलेशन के टेंडरों के नाम पर खानापूर्ति इटावा नहरों में इन दिनों किसानों को पानी की डिमांड बढ़ गई हे। नाम मात्र का पानी का प्रवाह हो रहा है । लेकिन सीएडी विभाग की लापरवाही किसानों को आने वाले समय में मुसीबत बनेगी लेकिन सीएडी अधिकारियों की बेपरवाही बनी हुई है। नहरों में कांजी जमा हे और थोड़े से पानी में ही ओवरफ्लो हो जाती है । ऐसे में कैसे खेतो तक पानी पहुंचेगा। लेकिन सीएडी विभाग सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है जिससे आने वाले समय में किसानों के लिए परेशानी होगी। कांजी से भरी है नहरें ---- इटावा क्षेत्र की नहरों व माइनरों में लगातार पानी के चलते कांजी जम गई है। जिसके चलते किसान आने वाली परेशानी से चिंतित हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे हुए हैं। जिसके चलते नहरों में कांजी बढ़ती ही जा रही है। रेगुलेशन के टेंडर लेकिन सिर्फ कागजों में खानापूर्ति ---- इटावा क्षेत्र में नहरों में पानी के सुचारू संचालन के लिए सीएडी विभाग द्वारा लाखों रुपए के संवेदकों को टेंडर किए हैं। लेकिन अधिकारियों व संवेदकों की मिलीभगत से यह सिर्फ कागजों में ही घूम रहे हैं। धरातल पर कार्य नहीं होने के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है नहरें भरी हुई हैं। इसके साथ ही खानापूर्ति के लिए मनरेगा के तहत सफाई कार्य किया जा रहा है लेकिन उनके पास संसाधन नहीं होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। ----- निर्माण कार्यों की भी खुल रही है पोल ---- इटावा ब्रांच केनाल व वितरिकाओं ओर माइनरों में करोड़ों के विकास कार्य हुए है। लेकिन इन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का अभाव होने के कारण पहली बार नहरों में पानी संचालन में ही इन कार्यों की पोल खुल गई है। इन कार्यों की जांच को लेकर वितरिकाओं ओर माइनरों के अध्यक्ष मांग कर चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। -