अलीगढ़. कस्बे के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अलीगढ़ में विभागीय निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्वास्थ्य जागरूकता रैली माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन रैली के द्वारा की गई उसके उपरांत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री गिरीश कटारिया संस्था प्रधान श्रीमती मनीषा मीणा आयुर्वेद चिकित्सक मनराज जी मीणा द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान विषय विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ अक्सा नाज़ दंत रोग विशेषज्ञ मीनाक्षी वर्मा आयुष चिकित्सक डॉक्टर मनराज मीणा डॉक्टर मीठालाल मीणा डॉक्टर मनीष मीणा नेत्र टेक्नीशियन निरंजन सैनी नर्सिंग स्टाफ जाकिर खान मेघराज मीणा और लैब टेक्नीशियन कमलेश कुमार वर्मा के द्वारा विद्यार्थियों की स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की गई बच्चों की ब्लड ग्रुप हीमोग्लोबिन जांच लंबाई वजन नेत्र आंखों की जांच कर उनकी रिपोर्ट कार्ड तैयार किए गए कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरीश कटारिया द्वारा बच्चों विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई स्त्री रोग विशेषज्ञ अक्सा नाज़ द्वारा बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई आयुष चिकित्सा अधिकारी मीठालाल मीना और मनराज मीणा के द्वारा छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद चिकित्सा के उपयोग के द्वारा और बच्चों के स्वास्थ्य एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति किस प्रकार जागरूक रहा जाए और किस प्रकार से अपने को स्वस्थ रखा जाए के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई दंत रोग विशेषज्ञ मीनाक्षी वर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को स्वस्थ दांत और मसूड़े मुंह की देखभाल से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए विद्यालय की संस्था प्रधान मनीषा मीना और विद्यालय स्टाफ द्वारा उपस्थित अतिथि चिकित्सकों का माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देखा सम्मान किया गया
स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन.
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_38a00edfe8d30585c33dd78ac21e05e4.jpg)