शहर के महावीर नगर थाना इलाके में देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक दुकानदार के पीठ पर गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। घटना देर रात सवा 10 बजे के आसपास जीएडी सर्किल की है। बताया जा रहा है कार में बैठे बैठे सिगरेट मांगने की बात को लेकर कहासूनी हुई थी। जिसके बाद कार सवार एक युवक ने फायरिंग कर दी। फ़ायरिंग में पवन सिंह घायल हुआ। घायल पवन ने बताया कि वो जीएडी सर्किल स्थित चौपाटी पर फ़ास्ट फूड का स्टॉल लगाता है। वहीं थोड़ी दूर ही बड़े भाई रणजीत ने चाय की थड़ी लगा रखी है। देर रात सवा दस बजे करीब कार सवार 5 युवक वहां आए। उन्होंने कार में बैठे बैठे ही रणजीत से सिगरेट मांगी। रणजीत ने आकर ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर कहासूनी हुई। मैने बीच बचाव कर समझाइश की। बड़े भाई से गाली गलौज करने पर युवकों को टोका। उसी दौरान एक युवक ने मेरी कनपटी पर पिस्टल रखकर डराने की कोशिश की। जैसे तैसे समझाइश कर अपने फ़ास्ट फूड के काउंटर पर आ रहा था। उसी दौरान एक युवक ने पीछे से फायरिंग कर दी। गोली पीठ पर लगी। कार सवार युवक शराब के नशे में थे। महावीर नगर थाना सीआई रमेश कविया ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
कार में बैठे बैठे सिगरेट मांगने की बात को लेकर कहासूनी, कहासूनी में एक ने गोली चलाई, फ़ायरिंग में पवन सिंह घायल
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2025/01/nerity_c63c32be785fdb90d3f11313821d413c.jpg)