नामांकन एवं तिरंगा रैली आज

कोटा 25 जनवरी।

कलाल समाज के चुनाव के संबंध में समाज के लोगों की आवश्यक बैठक कान्हा मैरिज गार्डन पर संपन्न हुई। जहां सर्वसम्मति से विकास मेवाड़ा को अध्यक्ष एवं युवराज सुवालका को महामंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। साथ ही पैनल का नाम विकास मेवाडा - युवराज सुवालका नाम दिया गया।

पैनल के मुखिया प्रकाश जायसवाल ने बताया कि हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान के निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाज के चुनाव 8 फरवरी को झालावाड रोड स्थित कलाल सामुदायिक भवन पर संपन्न होंगे। जिसके निमित्त 26 एवं 27 जनवरी को नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। इस चुनाव बाबत समाज के लोगों की आवश्यक बैठक शनिवार को कान्हा मैरिज गार्डन पर संपन्न हुई। जहां सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु युवा नेता विकास मेवाडा एवं महासचिव पद हेतु समाजसेवी युवराज सुवालका को प्रत्याशी घोषित किया गया। साथ ही पैनल का चुनाव संयोजक पूर्व अध्यक्ष महावीर कलवार को बनाया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन लाल सुवालका डाबी एवं निवर्तमान महामंत्री हरीश पारेता सह संयोजक होंगे।

जायसवाल ने बताया कि विकास मेवाडा एवं युवराज सुवालका पैनल रविवार को तिरंगा रैली के रूप में रवाना होकर गाजे बाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रैली सेवन वंडर से प्रारंभ होकर कोटडी चौराहा, गुमानपुरा, छावनी, एरोड्रम सर्किल होते हुए कलाल सामुदायिक भवन पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। तिरंगा एवं नामांकन रैली के प्रभारी चेतन माहूर एवं राजेंद्र सुवालका को बनाया गया है।