कोटा के स्कीट शूटर और शॉटगन विशेषज्ञ सरोश खान ने भोपाल स्थित एमपी शूटिंग अकादमी में आयोजित दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

उन्होंने क्ले पिजन स्कीट इवेंट सीनियर मास्टर मेन केटेगरी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान ने कुल 5 ब्रॉन्ज मेडल और 1 गोल्ड मेडल हासिल किया। सरोश खान कोटा के एक समाजसेवी, बिजनेस आइकन और बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वे समाज के उत्थान के लिए चैरिटी के कार्य भी करते हैं।

प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में अनंतजीत सिंह नरूका ने एक कांस्य पदक जीता है। वहीं टीम इवेंट में यशवर्धन सिंह, रामवीर सिंह, अंजनैया सिंह ने भी कांस्य पदक जीता है।