जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर और सुचारू बनाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सड़कों पर आवारा पशु नहीं रहे, इसके लिए कार्यवाही की जावे। साथ ही आवारा मवेशियों के रेडियम कॉलर बेल्ट व सींगों पर रेडियम लगवाई जावे। 

उन्होंने निर्देश दिए की बूंदी टनल पर मवेशियों के कारण होने वाले हादसा की रोकथाम के लिए विशेष रोड मैप तैयार किया जावे जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके | साथ ही बसोली मोड पर चल रहे सड़क के निर्माण कार्य के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चेतावनी बोर्ड लगवाने सहित अन्य उपाय किया जाए | उन्होंने निर्देश दिए कि सडक सुरक्षा नियमों के बारे में आमजन व विद्यार्थियों को विशेष अभियान चला कर अधिकाधिक जागरूक किया जावे। हाईवे पर स्थित सभी स्कूलों के आगे साइनेज बोर्ड लगवाने सुनिश्चित करें | टोल नाकों पर वीआईपी लेन खुली रहे, इसका भी ध्यान रखा जावे।

 उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दुर्घटना संभावित सड़कों को चिन्हित कर दुर्घटना रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएं साथ ही ऐसे सभी स्थानों पर गतिरोधक बनाए जावे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहे। सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाएं और सड़कों के गढ्ढे भरवाए जाए।  

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत मीणा, एनएचएआई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।