श्री धाकड़ महासभा के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर शनिवार को धरणीधर गार्डन में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने की। उन्होंने कहा कि धाकड़ समाज के हर गांव, ढाणी और हर घर तक आमंत्रण पत्र पहुंचना चाहिए। हमें घर-घर जाकर पीले चावल देने होंगे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र में जाने के लिए टीमों का गठन किया गया। वहीं व्यवस्थाओं के लिए भी समितियां गठित की गई। 

बैठक में किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार मेहता, प्रदेश अध्यक्ष रामविलास मेहता, धाकड़ पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नागर प्रणेता, मालव विकास समिति के अध्यक्ष किशन मालव, धाकड़ महासभा के जिला अध्यक्ष महावीर नागर, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष ओम मालव, इंदर सिंह मंडलोई, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेशचंद चतरपुरा, श्री धरणीधर बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष रामकुमार नागर तथा धाकड़ युवा संघ के अध्यक्ष रामावतार नगर मौजूद थे।

हीरालाल नागर ने बताया कि श्री धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8, 9 फरवरी को कोटा में आयोजित किया जाएगा।पहले दिन 8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें धाकड़ समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के विषयों पर वार्ता की जाएगी। वहीं 9 फरवरी को दशहरा मैदान में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के धाकड़ समाज के लोग एकत्रित होंगे। 

बैठक में विज्ञापन संकलन समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्मारिका प्रकाशन एवं वितरण समिति, मंच संचालन समिति, मंच व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वितरण व्यवस्था, जल व्यवस्था, टेंट एवं पांडाल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग, सुरक्षा, स्वागत तथा चिकित्सा व महिला समिति का गठन किया गया।