बूंदी । शारदीय नवरात्र के अवसर पर माता रानी के सोमवार को पांचवें दिन के शुभ अवसर पर लंका गेट बड़ी सब्जी मंडी में कड़ी एवं चावल प्रसादी का वितरण किया गया। सेवा देने वालों में भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी , वार्ड पार्षद मानस जैन ,अनुज जैन ,हेमंत मीणा , नवीन सिंह चौहान , संजय भूटानी , रतनदीप सिंह छाबड़ा ,हनी गंगवाल, अमित निंबार्क, नीरज बलोची, पंकज सोनी , श्याम , पप्पू कुरैशी, मनीष चंद्र ,प्रकाश , मनराज मीणा , मनवीर सिंह चौहान, मनमोहन धाभाई , जगदीश राजपुरोहित , जसविंदर सिंह आदि लोगों ने सेवा दी ।